25 Oct, 2020

श्री रामलीला महोत्सव 2020

श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रामलीला महोत्सव 2020 का आयोजन कोरोना काल के दौरान किया गया जो कि बहुत ही कठिन कार्य था पर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करके ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। कोरोना के खतरे को देखते हुए व प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार इस वर्ष कार्यक्रम को बहुत ही छोटे स्तर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर केवल 100 से 200 दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी, मास्क के बिना स्थल पर प्रवेश निषेध रहा, जगह जगह पर कॉन्टैक्ट लैस सैनिटाइजर स्टैंड लगाए गये साथ ही आगन्तुकों का तापमान लेकर ही अंदर आने की अनुमति रही जिसको टोकन से निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर आइसोलेशन रूम व एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था रखी गयी। संकेतकों के माध्यम से लोगों को जगरूक किया गया व मंच से भी जागरूकता के संदेश दिए गए। इस कठिन समय में भी कार्यक्रम को करने का उद्देश्य था कि परम्परायें न टूटें साथ ही त्योहारों के मौसम में लोग निराशा के भाव से उबर सकें। इस वर्ष लोगों को डिजिटली इनवाइट किया गया ताकि लोग घर बैठे कार्यक्रम का आनंद ले सकें साथ ही निवासियों यह भी अनुरोध किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर कम से कम संख्या में उपस्थित हों। इस वर्ष मंचन को बहुत ही छोटे स्तर पर किया गया व मेले का आयोजन नहीं किया गया फिर भी दर्शक इस आयोजन की एक झलक लेने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।