ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला इस क्षेत्र की एकमात्र रामलीला है। ट्रस्ट के 100 से भी ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यरत रहते हैं। रामलीला महोत्सव के लिए मैदान में 60 फुट लंबा मंच तैयार किया गया। इस हाईटेक रामलीला को बड़े एलईडी स्क्रीन के साथ साथ यूट्यूब, फ़ेसबुक व मोबाइल एप्प पर भी दिखाया गया। इस वर्ष के मुख्य आकर्षण राम बारात रावण दहन व मातृ पितृ पूजन रहे। रामलीला महोत्सव 2019 की थीम 'नो प्लास्टिक यूज़' रही।
यह रामलीला श्री लक्ष्मी नारायण कला मंच के कलाकारों द्वारा मंचित की गई। इसके अलावा प्रतिदिन विभिन्न सोसाइटी से उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच पर उनकी प्रतिभा सामने लाने का मौका भी दिया गया। यह कार्यक्रम एक बेहद ही सफल कार्यक्रम रहा जोकि उत्साह के साथ साथ ट्रस्टियों के दृढ़ निश्चय का परिणाम था। सबने मिलकर महोत्सव को न सिर्फ एक परंपरा समझ कर पूर्ण किया बल्कि इसके स्तर को बढ़ाया। श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के परिवार के हर एक सदस्य ने अपनी क्षमता अनुसार समय व विचार आदि का जो योगदान दिया परिणाम सबके सामने आया। प्रभु श्रीराम सबके उत्साह, सामर्थ्य, श्रद्धा और संबंधों को ऐसा ही रखें। जय श्री राम