Event
PAST EVENTS
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला इस क्षेत्र की एकमात्र रामलीला है। ट्रस्ट के 100 से भी ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यरत रहते हैं।
19 Oct, 2018
श्री रामलीला महोत्सव 2018
एक नए बस रहे उप नगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2018 में पहली बार रामलीला जैसे बड़े आयोजन का सपना देखा गया व इसको साकार किया गया।
08 Oct, 2019
श्री रामलीला महोत्सव 2019
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला इस क्षेत्र की एकमात्र रामलीला है। ट्रस्ट के 100 से भी ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यरत रहते हैं।
25 Oct, 2020
श्री रामलीला महोत्सव 2020
श्री रामलीला महोत्सव 2020 का आयोजन कोरोना काल के दौरान किया गया जो कि बहुत ही कठिन कार्य था पर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करके ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
Event
PAST EVENTS
- Event 2018
- Event 2019
- Event 2020
- Event 2022
श्री रामलीला महोत्सव 2018
एक नए बस रहे उप नगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2018 में पहली बार रामलीला जैसे बड़े आयोजन का सपना देखा गया व इसको साकार किया गया। इस क्षेत्र के लिए यह एक काफी बड़ा आयोजन था और स्थानीय निवासियों की कई आशंकायें भी थी जैसे ट्रैफिक व्यवस्था कैसे बनाई जाएगी, भीड़ को कैसे व्यवस्थित किया जाएगा, कोई दुर्घटना हो गई तो कौन सम्हालेगा, यह रावण का ननिहाल है यहां इस तरह के आयोजन नहीं होते इत्यादि, परन्तु इन सारी आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके छोटी से छोटी परेशानी को दूर करते हुए प्रभु श्री राम के कार्य को पूर्ण किया और इतिहास बना कर इस क्षेत्र को श्री रामलीला महोत्सव 2018 की सौगात दी। हालांकि दिल्ली, एनसीआर व उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में 500 से अधिक रामलीलाओं का मंचन किया जाता है परंतु ऐसे आधुनिक सोसाइटी वाले क्षेत्र में यह आयोजन अपनी तरह का पहला आयोजन है। श्री रामलीला महोत्सव 2018 को स्थानीय निवासियों, प्रशासन, मीडिया व जन प्रतिनिधियों की बधाइयाँ व प्रशंसा मिली जिसने ट्रस्ट के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और आगामी वर्षों के लिए आयोजनों के लिए रास्ते खोल दिये। इस आयोजन की मुख्य विशेषता थी इसका हाई टेक होना जैसे, यूट्यूब, फ़ेसबुक व मोबाइल एप्प पर सीधा प्रसारण, विभिन्न सोसाइटी में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण ड्रोन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर, रावण दहन का सीधा प्रसारण इत्यादि।
श्री रामलीला महोत्सव 2019
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाली रामलीला इस क्षेत्र की एकमात्र रामलीला है। ट्रस्ट के 100 से भी ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यरत रहते हैं। रामलीला महोत्सव के लिए मैदान में 60 फुट लंबा मंच तैयार किया गया। इस हाईटेक रामलीला को बड़े एलईडी स्क्रीन के साथ साथ यूट्यूब, फ़ेसबुक व मोबाइल एप्प पर भी दिखाया गया। इस वर्ष के मुख्य आकर्षण राम बारात रावण दहन व मातृ पितृ पूजन रहे। रामलीला महोत्सव 2019 की थीम ‘नो प्लास्टिक यूज़’ रही। यह रामलीला श्री लक्ष्मी नारायण कला मंच के कलाकारों द्वारा मंचित की गई। इसके अलावा प्रतिदिन विभिन्न सोसाइटी से उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच पर उनकी प्रतिभा सामने लाने का मौका भी दिया गया। यह कार्यक्रम एक बेहद ही सफल कार्यक्रम रहा जोकि उत्साह के साथ साथ ट्रस्टियों के दृढ़ निश्चय का परिणाम था। सबने मिलकर महोत्सव को न सिर्फ एक परंपरा समझ कर पूर्ण किया बल्कि इसके स्तर को बढ़ाया। श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के परिवार के हर एक सदस्य ने अपनी क्षमता अनुसार समय व विचार आदि का जो योगदान दिया परिणाम सबके सामने आया। प्रभु श्रीराम सबके उत्साह, सामर्थ्य, श्रद्धा और संबंधों को ऐसा ही रखें। जय श्री राम
श्री रामलीला महोत्सव 2020
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रामलीला महोत्सव 2020 का आयोजन कोरोना काल के दौरान किया गया जो कि बहुत ही कठिन कार्य था पर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करके ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। कोरोना के खतरे को देखते हुए व प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार इस वर्ष कार्यक्रम को बहुत ही छोटे स्तर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर केवल 100 से 200 दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी, मास्क के बिना स्थल पर प्रवेश निषेध रहा, जगह जगह पर कॉन्टैक्ट लैस सैनिटाइजर स्टैंड लगाए गये साथ ही आगन्तुकों का तापमान लेकर ही अंदर आने की अनुमति रही जिसको टोकन से निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आइसोलेशन रूम व एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था रखी गयी। संकेतकों के माध्यम से लोगों को जगरूक किया गया व मंच से भी जागरूकता के संदेश दिए गए। इस कठिन समय में भी कार्यक्रम को करने का उद्देश्य था कि परम्परायें न टूटें साथ ही त्योहारों के मौसम में लोग निराशा के भाव से उबर सकें। इस वर्ष लोगों को डिजिटली इनवाइट किया गया ताकि लोग घर बैठे कार्यक्रम का आनंद ले सकें साथ ही निवासियों यह भी अनुरोध किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर कम से कम संख्या में उपस्थित हों। इस वर्ष मंचन को बहुत ही छोटे स्तर पर किया गया व मेले का आयोजन नहीं किया गया फिर भी दर्शक इस आयोजन की एक झलक लेने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।